Indian Army Soldier's Recruitment: भारतीय सेना में भरे जा रहे है सिपाही के पद, 10वीं और 12वीं पास वाले कर चुके लोग अप्लाई कर सकते है।
भारतीय सेना (Indian Army Recruitment) में सिपाही (Soldier) के पद के लिए आवेदन मांगा गया हैं और आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 फरवरी 2021 बताई गयी है सरकारी नौकरी करने के इच्छुक लोग तुरंत इस आर्टिकल को पूरा पढ के पूरी जानकारी प्राप्त करे और तुरंत अप्लाई कर दे।
सिपाही के पद पर भर्ती का मौका 10वी व् 12वि पास कर चुके लोगो के लिए
भारतीय सेना में रोजगार (Indian Army Recruitment) और एम्प्लोय्मेनेट के मौके अब खोले जा रहे हैं. सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने के इच्छुक लोगों के लिए यह खबर बहोत ही अच्छी है, दरअसल, भारतीय सेना में सिपाही (Soldier) के पद के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं और इन पदों पर भर्ती के आवेदन के लिए कैंडिडेट का 10वीं (10th Pass Jobs) और 12वीं (12th Pass Jobs) पास होना जरूरी रखा गया है, योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 2 फरवरी तक आवेदन कर ले। सिपाही के पद के लिए बिहार के उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते है।
क्या है तय उम्र सीमा?
इन पदों पर आवेदन करने वासे अभ्यर्थियों की उम्र 17 साल 6 महीने से 23 साल के बीच होना जरुरी बताया गया है, आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) करके अप्लाई करना होगा और सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड ई-मेल के जरिए ही भेजा जाएग। परीक्षा की जगह और दिन दोनों ही ई-मेल से ही बताई जाएगी|
क्या है जरूरी योग्यताये?
अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं और 12वीं पास होना जरुरी है और वो ही आवेदन कर सकते हैं.
- विभाग- भारतीय सेना
- पद- सिपाही
- योग्यता- 10वीं और 12वीं पास
- उम्र सीमा- 17.6-23 साल
- आवेदन की आखिरी तारीख- 14 जनवरी
- एडमिट कार्ड- एडमिट कार्ड ई-मेल के जरिए ही भेजा जाएग और परीक्षा की जगह और दिन दोनों भी ई-मेल से ही बताई जाएगी.
0 टिप्पणियाँ